गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज में डा. दिव्या एस शर्मा ने आनलाइन वेबिनार प्रस्तुत किया। इसका विषय मिक्सड डेंटिशन एंड स्पेस काउंट्स था। वर्तमान में डा. दिव्या, डा. जेडए डेंटल कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पीडीऐट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेन्टिस्ट्री विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हंै। डा. दिव्या को भारत और विदेशों में मिक्सड दंत चिकित्सा विश्लेषण के प्रचार और प्रशिक्षण में अग्रणी के रूप में जाना जाता है। डा. दिव्या को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में 26 से अधिक वर्षों का अनुभव प्राप्त है।
वेबिनार के दौरान डा. दिव्या ने आईटीएस डेंटल कॉलेज के सभी छात्रों तथा दंत चिकित्सकों को पीडीऐट्रिक दंत चिकित्सा के क्षेत्र में मिक्सड डेंटीशन एंड स्पेस काउंट्स के विषय में नवीनतम जानकारी दी। डॉ. दिव्या ने दंत चिकित्सा के उपचार की योजना के लिए तथा उसके विश्लेषण करने के विभिन्न तरीकों की प्रक्रिया के बारे में भी सबको अवगत कराया, इसके साथ ही उन्होंने विशेष रूप से पीडीऐट्रिक दंत चिकित्सा अभ्यास में पालन किये जाने वाले बिंदुओं और विवरणों पर भी चर्चा की। वेबिनार के दौरान में डा. दिव्या ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और उनके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
वेबिनार में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें डायरेक्टर-पीजी कोर्सेज, डा. श्रीनाथ ठाकुर, प्रधानाचार्य, डा. देवी चरण शेट्टी एवं सभी दंत विभागों के एचओडी, दंत चिकित्सक, बीडीएस और एमडीएस के छात्र शामिल थे।
आईटीएस डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद में अपने छात्रों को सर्वश्रेष्ठ एकेडमिक और क्लीनिक प्रदर्शन प्रदान करने का संकल्प लेते हैं। इस सफल आॅनलाइन वेबिनार के आयोजन के लिये आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद देते हैं।