नई दिल्ली। रुस और यूक्रेन के बीच जहां तनाव की स्थिति बरकरार है और युद्ध की पूरी तरह से तैयारी हो चुकी है वहीं इसराइज ने सीरिया पर हमला कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसराइल ने सीरिया पर मिसाइल दागी हैं। इसराइल द्वारा दागी की मिसाइल से सीरिया में कितना नुकसान हुआ है इसको लेकर कोई भी अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। आधी रात के बाद किए इस हमले में किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है।
इस्राइल ने हमले पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। गृहयुद्ध के पिछले एक दशक में इस्राइल ने सीरिया के सरकार-नियंत्रित हिस्सों के अंदर लक्ष्य पर सैकड़ों हमले किए हैं, लेकिन शायद ही कभी इस तरह के अभियानों को स्वीकार किया हो। हालांकि, इस्राइल ने इस बात को स्वीकार किया है कि वह ईरान-संबद्ध मिलिशिया के ठिकानों को निशाना बनाता है, जैसे कि लेबनान का हिज्बुल्लाह जो सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद की तरफ से लड़ाई करता है।