गाजियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल परिसर में शनिवार को मुख्य चिकित्साअधिकारी के निर्देश पर कोरोना निरोधक नि:शुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को दूसरी खुराक के रूप में कोरोना निरोधक टीके लगाए गए। ज्ञात रहे कि प्रथम टीकाकरण शिविर जनवरी के प्रथम सप्ताह में विद्यालय में आयोजित किया गया था।
टीकाकरण प्रात: 9:30 से दोपहर 3 बजे तक चला जिसमें लगभग 400 विद्यार्थियों का टीकाकरण स्वास्थ विभाग की चार सदस्यों की टीम के द्वारा किया गया। टीकाकरण यूपीएचसी बुलन्दशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया के प्राथमिक चिकित्सालय के प्रभारी प्रदीप त्यागी, रीना, संजू एवं विक्की की देखरेख में पूर्ण हुआ।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डा. सुभाष जैन एवं प्रधानाचार्या डा. माला कपूर ने कहा कि नियत समय पर दूसरी खुराक लेना अति आवश्यक है, जिससे कि कोरोना के विरूद्व प्रतिरोधक क्षमताको बढ़ाया जा सके।