गाजियाबाद। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुददीन औवेसी की कार पर फायरिंग करने के मामले में जिस युवक को पुलिस ने दबोचा है वह पड़ोसी जनपद गौतमबुद्धनगर के बादलपुर थाना क्षेत्र के गांव दुरियाई का सचिन शर्मा व उसका एक साथी है। पुलिस के मुताबिक दोनों ने सुनियोजित तरीके से हमले का अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक सचिन शर्मा औवेसी व उसके भाई के बयानों से नाराज था। उसका देशभक्त सचिन हिंदू के नाम से फेसबुक प्रोफाइल है। सचिन अक्सर सांप्रदायिक बातें पोस्ट करता था। उसके कई भाजपा नेताओं के साथ फोटो भी हैं। वह नेताओं को जन्मदिन पर बधाई देने के पोस्ट भी करता है। सचिन अविवाहित है, पिता विनोद कंपनियों में श्रमिक उपलब्ध कराने का काम करते हैं।
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे छिजारसी टोल प्लाजा पर फायरिंग की गई। इस दौरान समर्थकों ने एक हमलावर को पकड़ लिया और टोलकर्मियों को सौंप दिया। उसके पास से पिस्तौल बरामद हुई है। बाद में दूसरा युवक भी पकड़ा गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमले की वारदात को अंजाम देने वाले सचिन और शुभम ने पुलिस को बताया कि वे ओवैसी के नफरत भरे भाषण से नाराज थे। सचिन ने पुलिस को बताया कि शुभम से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई। इसके बाद फोन पर बातें होने लगीं। फोन पर ही हमले की साजिश तैयार की। दोस्तों से पिस्तौल ली। हमले से पहले दोनों मिले और कार से टोल प्लाजा पर पहुंच गए। उधर, हमले के बाद औवेसी ने कहा कि हमला करने वाले नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद हैं। उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। हैदराबाद में औवेसी पर हमले की खबर से लोगों में उबाल है।