- लोहिया नगर में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने किया पंजीकरण कार्यालय का उद्घाटन
गाजियाबाद। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा का 24वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन 19 और 20 नवंबर को होगा। इसके लिए लोहियानगर के अग्रसेन भवन के पास पंजीकरण कार्यालय खोला गया है। बुधवार को मुख्य अतिथि व पूर्व राज्यमंत्री पंडित सतीश शर्मा ने कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा समाज के लिए जो सेवा कर रही है उससे अन्य संगठनों को भी प्रेरणा मिल रही है। यह अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा का समाज के लिए एक पुण्य का कार्य है। वर्तमान दौर में बच्चों के लिए योग्य वर ढूंढना एक चुनौती भरा कार्य है। इस संस्था ने उन माता-पिता की चिंता को खत्म किया है, जो बच्चों के लिए योग्य वर तलाशने में असमर्थ हैं। अब ऐसे आयोजन से बच्चों को योग्य वर मिल रहे हैं। अभी तक 23 परिचय सम्मेलनों से हजारों युवक-युवतियों को योग्य वर मिल चुके हैं। आज वे खुशहाल दाम्पत्य जीवन जी रहे हैं। समारोह के अध्यक्ष पंडित सुदर्शन शर्मा ने कहा कि वे संस्था से साल 1996 से जुड़कर कार्य कर रहे हैं। अब 93 साल की आयु होने के बाद कार्यक्रमों में जाना असंभव हो रहा है। मगर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के परिचय सम्मेलन में जरूर आते हैं। क्योंकि यह संस्था ब्राह्मण समाज को मजबूती प्रदान करने का काम कर रही है। वहीं, युवाओं के लिए योग्य जीवनसाथी मिलने का लक्ष्य भी पूरा हो रहा है। संस्था के मुख्य संरक्षक पंडित जेके गौड ने कहा कि संस्था का 24 वां वैवाहिक सम्मेलन 19 और 20 नवंबर को गाजियाबाद के लोहिया नगर में होगा। विवाह के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख 10 नवंबर रखी गई है। परिचय सम्मेलन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और कार्यालय खुलते ही पंजीकरण के लिए लोगों ने संपर्क करना शुरू कर दिया गया हैं। संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री विशन कौशिक ने कहा कि अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलनों से जहां एक और सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगा है वहीं, युवाओं को योग्य वर तलाशने में भी सुविधा हुई है। संस्था के राष्ट्रीय मंत्री पंडित हरिओम शर्मा, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री देवेंद्र भारद्वाज ने संस्था के पदाधिकारियों का इस पुनीत कार्य के लिए आभार जताया। संस्था के जिलाध्यक्ष पंडित जयनंद शर्मा महानगर अध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर समाजसेवी डॉ धीरज कुमार भार्गव, रविंद्र नाथ पांडेय, शशि भारद्वाज, आके शर्मा, सुभाष शर्मा, कुलदीप शर्मा, गणेश चंद्र शर्मा, आदेश शर्मा, करण शर्मा, बिजेंद्र कुमार शर्मा, कमल कुमार शर्मा, सुमित शर्मा, संजय शर्मा, निखिल शर्मा, प्रदीप गौड़, विशाल शर्मा, तुषार शर्मा आदि मौजूद रहे।