मुरादनगर। आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेज द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 15 से 22 मार्च तक मरीजों के लिए मोरटा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर स्थल पर आने वाले सभी मरीजों को स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक किया गया तथा जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सेवा प्रदान की गयी। ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा की प्रेरणा से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर स्थल पर आने वाले सभी मरीजों को अपना उपचार कराने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही शिविर स्थल पर उपचार भी किया गया। संस्थान के फिजियोथेरेपिस्ट विशेषज्ञो की टीम ने शिविर में 300 मरीजों के शारीरिक स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की तथा आवश्यक उपचार बताये। इसके बाद फिजियोथेरेपिस्ट विशेषज्ञों द्वारा उचित शारीरिक एक्सरसाईज करने की तकनीक का प्रदर्शन किया गया और इसके साथ सभी उपचार निशुल्क प्रदान किए गए। अंत में मरीजों के बेहतर उपचार के लिए आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ एंड एलाइड कॉलेज में भेजा गया।