गाजियाबाद। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के वरिष्ठ जनों ने कोरोना महामारी के चलते आॅनलाइन होली मिलन समारोह का आयोजन किया। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति गाजियाबाद के सदस्यों ने होली मिलन समारोह गूगल मीट ऐप के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिग के द्वारा आयोजित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता डा: जेएलरैना ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ वीपी रस्तोगी द्वारा गायत्री मंत्र के साथ किया गया। सचिव आर के गुप्ता ने समिति के कार्यकलापों के बारे मे अवगत कराया। एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका संयोजन व संचालन रंजना भार्गव ने किया। समिति के सदस्यों विशेष रूप से सरोज भूषण, सरिता गुप्ता, पुष्पा शर्मा, सविता शर्मा, मधु गर्ग, अरविंद सिंघल, डा. चंद्र भूषण, बीजी शर्मा, प्रवीण अरोरा, रंजना भार्गव, आशा सिंघल, अनिता प्रभाकर, साधना विश्नोई, आशा गर्ग, वीना गुप्ता, सुमित्रा शर्मा, उषा शर्मा, मिथिलेश बंसल, सुनीता अग्रवाल आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और एक से एक सुन्दर होली व अन्य गीतों, भजनों, कविताओं, गजलों आदि से सबका खूब मनोरंजन किया व वाहवाही लूटी और वातावरण को रंगीन बना दिया। सदस्यों ने अपने जोश से दर्शा दिया कि ऐसे कार्यक्रमों में उम्र कोई मायने नहीं रखती। अंत में समिति के अध्यक्ष डॉ. जे एल रैना व श्रीमती रैना ने सभी को धन्यवाद और आशीर्वाद देते हुए कहा कि कोरोना काल में आपस में जुड़े रहने व मनोरंजन का यही एक सुगम रास्ता है। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।