गाजियाबाद। रालोद में नई ज्वाइनिंग का सिलसिला जारी है। गुरुवार को यूपी पुलिस के पूर्व डिप्टी एसपी अशोक राणा समेत कई लोगों ने रालोद में अपनी आस्था जताते हुए पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। रालोद के प्रवक्ता इन्द्रजीत सिंह के कविनगर स्थित कार्यालय पर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में पार्टी में शामिल हुए लोगों का स्वागत किया गया। प्रवक्ता इन्द्रजीत सिंह टीटू ने कहा कि जयंत चौधरी को मजबूत करने के लिए और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजित सिंह के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए लोग एक के बाद एक जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2022 चुनाव को लेकर भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी हाईकमान के आदेश पर ही प्रत्याशियों का चयन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। यूपी में सपा और रालोद मिलकर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी में शामिल हुए पूर्व डिप्टी एसपी अशोक राणा ने कहा कि वे रालोद की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रवक्ता इन्द्रजीत सिंह टीटू ने कहा कि जल्द ही पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी से अशोक राणा व उनकी टीम को मिलवाया जाएगा। जयंत चौधरी जो जिम्मेदारी सौंपेंगे वह पूरा करने में पीछे नहीं रहेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजय प्रमुख, महानगर अध्यक्ष रविन्द्र चौहान, ओडी त्यागी, तेजपाल सिंह, अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।