राज्यराष्ट्रीयशहर

भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बढ़ी सतर्कता, मास्क न पहनने वालों पर होगा जुर्मानानई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना की चपेट में आकर लोगों की मौत भी हो रही है। देश के कई राज्यों में रात्री कर्फ्यू तक लगाया गया है। कक्षा एक से कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। गाजियाबाद में भी कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे हैं। गाजियाबाद में मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। बिना अनुमति के अब कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए वहां ज्यादा सख्ती बरती जा रही है। महाराष्टÑ के मराठवाड़ा क्षेत्र में परभणी जिले में 31 मार्च तक लॉकडाउन रखा जाएगा। नागपुर में 31 मार्च तक पहले ही लॉकडाउन लगा हुआ है। मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में रविवार को लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जा रहा है। इंदौर और भोपाल में प्रतिदिन 300 से 400 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।  दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1000 से ज्यादा मामले सामने आए। ऐसे में राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि के मनाने पर रोक लगा दी है। दिल्ली सरकार के इस आदेश के अनुसार, त्योहारों के दौरान दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक स्थान, पब्लिक ग्राउंड, पब्लिक पार्क मार्केट या धार्मिक स्थान में त्योहारों के दौरान सार्वजनिक उत्सव, लोगों के इकट्ठा होने और जलसा मनाने पर रोक है।कोरोना का यूके वेरिएंट भी तेज स्पीड मेंभारत में अब तक यूके, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के कोरोना वायरस वेरिएंट के 795 मरीज सामने आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि म्यूटेंट स्ट्रेन में 18 मार्च के बाद से 395 की बढ़ोत्तरी हुई है। पंजाब के लोगों को अब और सावधान होने की जरूरत है। जीनोम टेस्टिंग के लिए राज्य से नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) को भेजे गए 401 सैंपलों में से 326 में कोरोना वायरस का यूके वेरिएंट पाया गया है। 81 फीसद सैंपलों में यूके में पाए जाने वाले वायरस के इस वेरिएंट की मौजूदगी से पंजाब की चिंता बढ़ गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button