राष्ट्रीयलेटेस्टस्लाइडर

चक्रवाती तूफान तोकते ने गोवा व कर्नाटक में मचाई तबाही, चार की मौत

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान तोकते ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। गोवा में आए तूफान ने जहां बड़े पैमाने पर तबही मचाई है वहीं कर्नाटक में चार लोगों की मौत होने का समाचार है। गुजरात व महाराष्टÑ में अलर्ट जारी कर दिया गया है। दक्षिण पूर्वी अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तोकते को लेकर पहले से कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, यह गुजरात के वेरावल और पोरबंदर के बीच मांगरोल के पास तट से टकराएगा। आशंका जताई जा रही है कि महाराष्ट्र, केरल और गुजरात के तटों पर तीन दिनों तक इस चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल सकता है। विभाग के अनुसार, तूफान के दौरान 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) के अनुसार, चक्रवात तोकते के कारण पिछले 24 घंटों में 6 जिलों, 3 तटीय जिलों और 3 मलनाड जिलों में भारी से भारी वर्षा हुई है। अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है और 73 गांव प्रभावित हुए हैं। गुजरात में चक्रवाती तूफान को देखते हुए राज्य में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। एनडीआरएफ गांधीनगर के डिप्टी कमांडेंट रणविजय कुमार सिंह ने बताया कि 24 टीमों को लगाया गया है। चक्रवात अभी गोवा के तट से टकराया है। वहां भारी बारिश हुई है और पेड़ गिरे हैं। तूफान गुजरात के साथ केंद्र शासित दमन दीव और दादरा और नगर हवेली में तबाही मचा सकता है। तूफान के कारण केरल, तमिलनाडु में बाढ़ का खतरा पैदा होने के साथ कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों में यह तूफान केरल, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र में कहर बरपा सकता है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान को लेकर की गई समीक्षा में राज्य सरकारों को सतर्क रहने और आवश्यक सेवाओं जैसे बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य और पानी आदि को तत्काल बहाल करने की पूरी तैयारी करने का कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button