लेटेस्टशहर

कोरोना की चेन तोड़ने को दो सप्ताह का पूरे देश में लगे लॉकडाउन: सरोज

गाजियाबाद। मेघा कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान की राष्ट्रीय सचिव एव समाज सेविका सरोज ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर पूरे देश में दो सप्ताह का लॉकडाउन लगाने की मांग की है। प्रधानमंत्री को भेज पत्र में उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण दिन प्रतिदिन हजारों लोग बेमौत मर रहे हैं। देश में दवाइयों और आॅक्सीजन तथा आईसीयू बेड का अकाल पड़ा हुआ है। शासन-प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी दवाइयों एवं आॅक्सीजन की कालाबाजारी चरम पर है। जिस प्रकार केंद्र ने पहली बार कोरोना महामारी को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया था, एक बार फिर समय आ गया है कि दोबारा पूरे देश में लॉकडाउन लगाया जाए। जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा है कि इस समय पूरे देश में कम से कम 2 हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया जाए तथा साथ ही भविष्य में ध्यान रखा जाए की लॉकडाउन के कारण कमजोर ब मध्यमवर्गीय व्यापारियों को, सरकार द्वारा लगाए जाने वाले कर पर जैसे जीएसटी, आयकर, बिजली और पानी के बिल आदि पर राष्ट्रीय आपदा का समय मानकर छूट दी जाए। आज हर व्यक्ति चाहे वह नौकरी वाला हो, मजदूर हो, किसान हो या फिर व्यापारी वर्ग सभी को अपनी जान बचाने की पड़ी है। गरीब और मजदूरों को राशन की व्यवस्था रहे तथा व्यापारी को सरकार के टैक्सों में रियायत दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राज्य में विशेषकर एनसीआर में आॅक्सीजन और जीवन रक्षक दवाइयों की भारी किल्लत है, शासन प्रशासन के लाख दावों के बावजूद अभी तक पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन नहीं मिल पा रही, जरूरी दवाइयां महंगे दामों पर मिल रही हैं। राष्ट्रीय नीति बनाकर प्रत्येक आवश्यक मरीज को चाहे वह अस्पताल में हो या घर पर, उनकी आवश्यकता के अनुसार दवाई और आॅक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button