मुरादनगर। आईटीएस सेंटर फॉर डेन्टल स्टडीज एंड रिसर्च में बीडीएस के सोहलवें तथा एमडीएस के बारहवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभांरम्भ मुख्य अतिथि गुरू गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा, वाइस चांसलर, गेस्ट आॅफ आॅनर प्रोफेसर (डॉ.) संगीता तलवार, निदेशक-प्रधानाचार्य, मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट आॅफ डेन्टल सांइसेज, नई दिल्ली, आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ. आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने माँ. सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवल्लित करके किया। दीक्षांत समारोह में 35 एमडीएस तथा 89 बीडीएस को उपाधि से सम्मानित किया गया।आईटीएस-द एजूकेशन ग्रुप के डायरेक्टर पीआर सूरेन्द्र सूद ने सभी का परिचय कराया तथा उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा ने आईटीएस-द एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर.पी. चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को कॉलेज में विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की जिसमें सीबीसीटी, औरोफेशियल पैन क्लीनिक, इंम्पलान्ट सेंटर, लेजर एंड फैशियल एस्थेटिक क्लीनिक तथा कैड-कैम मशीन सम्मलित है, जिसके द्वारा दंत चिकित्सकों को उच्चस्तरीय एवं बेहतर उपचार करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि वे गरीब रोगियों को मुहैया की जा रही कैंसर सर्जरी, डायलिसिस यूनिट, शल्य चिकित्सा को देखकर बेहद प्रभावित हुए हंै। डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि यह सभी सुविधाएं आईटीएस- द एजूकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चढ्डा के दिन प्रतिदिन शैक्षणिक गतिविधियों की रूची के कारण है, जिससे आईटीएस डेन्टल कॉलेज देश के सर्वश्रेष्ठ डेन्टल कॉलेजों मे अपना प्रथम स्थान रखता है। वह अत्याधुनिक मोबाइल डेन्टल क्लीनिक से बहुत प्रभावित थे क्योंकि उसके प्रयोग से दूर दराज के गांवों में रोगियों के लिए उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। गेस्ट आॅफ आॅनर, प्रोफेसर (डॉ.) संगीता तलवार ने आईटीएस- द एजूकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा के मार्गदर्शन में दंत चिकित्सा को स्थानीय आबादी के लिए न्यूनतम शुल्क पर उच्च गुणवत्ता वाले उपचार तथा पिछड़े वर्ग के लिए किए गए परोपकारी गतिविधियों की सराहना की। डॉ. देवी चरण शेट्टी, प्रधानाचार्य, आईटीएस सेन्टर फॉर डेन्टल स्टडीज एंड रिसर्च, मुरादनगर ने अपनी कॉलेज रिपोर्ट मे संस्थान के विभिन्न विभागों की मुख्य विशेषताओं और नवीनतम तकनीकों के बारे में बताया। डॉ. शेट्टी ने संस्थान द्वारा सभी नवीनतम सुविधाएं और बेहतर उपकरण प्रदान करने के लिए आईटीएस- द एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर.पी. चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा का आभार प्रकट किया। उन्होंने सभी एमडीएस एवं बीडीएस के विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को बधाई भी दी। डॉ. विनोद सचदेव, डायरेक्टर पीजी स्टडीज, आईटीएस सेन्टर फॉर डेन्टल स्टडीज एंड रिसर्च ने सभी एमडीएस तथा बीडीएस छात्रों को शपथ ग्रहण करायी। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। आईटीएस- द एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉं. आर.पी चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा, गेस्ट आॅफ आॅनर, प्रोफेसर (डॉ.) संगीता तलवार, डॉ. विनोद सचदेव, डायरेक्टर-पीजी स्टडीज एवं डॉ. देवी चरण शेट्टी प्रधानाचार्य के द्वारा सभी 89 बीडीएस तथा 35 एमडीएस छात्रों को उपाधि प्रदान की गयी। उन्होंने विश्वविद्यालय/कॉलेज में एमडीएस में प्रथम स्थान के लिए डॉ. जया गुप्ता एवं डॉ. संगीता मदान, द्वितीय स्थान के लिए डॉ. शांभवी सिंह, तृतीय स्थान के लिए डॉ. मेधावी खरे एवं चतुर्थ स्थान के लिए डॉ. काव्या संगल जैन को मेडल तथा नगद ईनाम से सम्मानित किया गया। उन्होंने बीडीएस के सर्वोत्तम विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इनमें डॉ. प्रभनीत सिंह एवं अंशु बैद को बेस्ट आउट गोईन्ग स्टूडेन्ट, डॉ. जेसन को बेस्ट आउट गोईन्ग स्टूडेन्ट (स्पोर्टस एंड एकस्ट्रा करीकुलर एक्टीविटीज), डॉ. भाविका को बेस्ट आउट गोईन्ग स्टूडेन्ट (को-करीकुलर एक्टीविटीज), डॉ. गगनदीप कौर को बेस्ट आउट गोईन्ग स्टूडेन्ट (साइंटिफिक एंड रिसर्च एक्टीविटीज) रहे। साथ ही सभी 9 विशिष्ट विभागों के श्रेष्ठतम छात्रों को भी सम्मानित किया गया। डॉ. आयुश्री, डॉ. प्रगति तथा डॉ. सना ने उच्च कोटि की शिक्षा तथा सभी आधुनिक सुविधाओं के लिए आईटीएस-द एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद किया।