नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए। नक्सलियों के हमले से 22 जवानों की जान चले जाने पर पूरे देश के लोगों में ऐसी घटनाओं के बार-बार होने पर जहां रोष हैं वहीं शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं। उधर, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वे इस हमले में घायल जवानों से अस्पतालों में जाकर मिलेंगे व जहां मुठभेड़ हुई वहां का भी दौरा करेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सल हमले में शनिवार को 22 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई। लगभग 31 घायल हो गए थे। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह नजर रखने के लिए छत्तीसगढ़ में हैं। उन्होंने कहा है कि आॅपरेशन में बिल्कुल भी खुफिया या परिचालन विफलता नहीं थी। उन्होंने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में लगभग 25 से अधिक नक्सली भी मारे गए हैं। डीजी सीआरपीएफ ने एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा कि यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि किसी तरह की खुफिया जानकारी या आॅपरेशनल विफलता थी। अगर यह कुछ खुफिया विफलता थी तो आॅपरेशन के लिए सेना नहीं जाती। अगर कुछ आॅपरेशनल फेल हो जाता तो इतने नक्सली मारे नहीं जाते।