गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए प्रधानमंत्री जहां राज्य के मुख्यमंत्रियों से वार्ता कर उनसे फीडबैक ले रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फील्ड में उतरकर स्वास्थ्य सेवाओं का जनपद-जनपद जाकर जायजा ले रहे हैं। जबसे उन्होंने कोरोना का हराया है तभी सीएम योगी रोजाना तीन से चार जनपदों में जाकर ग्राउंड जीरो पर कार्य कर रहे हैं। इस दौरान भले ही अधिकारी उन्हें अच्छा-अच्छा दिखा रहे हों लेकिन वे कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए छेड़े गए अभियान में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। रविवार को वेस्ट यूपी के तीन जिलों नोएडा, गाजियाबाद व मेरठ का उन्होंने दौरा किया। दिल्ली के नजदीक इन जिलों में कोरोना खूब कहर बरपा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर इन जिलों में जनता ने खूब छीछालेदर की है। स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग को भी जनता सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी सुना चुकी है। रविवार को सबसे पहले सीएम योगी नोएडा पहुंचे। यहां उन्होंने टीकाकरण की स्थिति को देखा। उन्होंने अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद वे मेरठ पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस लाइन में 50 बेड के कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जा रही है। ब्लैक फंगस को लेकर तैयारी की गई है। हालांकि यहां कांग्रेस व किसान संगठनों ने सीएम योगी से मुलाकात करनी चाही लेकिन उन्हें पहले ही रोक दिया गया। मेरठ में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि निजी अस्पतालों की मनमानी किसी से छुपी नहीं है, अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं। ब्लैक फंगस की दवाइयां भी मरीजों को नहीं मिल रही हैं। एसडीएम कमलेश कुमार ने उनका ज्ञापन लिया। इसके बाद सीएम योगी गाजियाबाद पहुंचे। सीएम योगी का सबसे पहले कार्यक्रम मुरादनगर के देहदा गांव के प्राइमरी स्कूल में था, लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम बदल दिया गया और अधिकारी उन्हें सीधे भौवापुर ले गए। यहां उन्होंने कुछ ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर सवाल जवाब किए। चौपाल में पहले से तय लोग ही बैठे थे और वे सभी स्वास्थ्य सेवाओं, सफाई व्यवस्था के बेहतर इंतजाम बता रहे थे। इस दौरान सांसद वीके सिंह व विधायक अजीतपाल त्यागी भी मौजूद रहे। कुल मिलाकर सीएम योगी का दौरा सिर्फ दौरा ही साबित हुआ, उन्होंने न तो किसी सरकारी अस्पताल में जाकर स्थिति का जायजा लिया और न ही प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी को लेकर किसी एक अस्पताल में जाकर मरीजों के तिमारदारों से बात की।
कलेक्ट्रेट स्थिति कोविड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
गांव भौवापुर में ग्रामीणों की चौपाल के बाद सीएम योगी ने कलेक्ट्रेट स्थित कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्ष्ण के दौरान स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, सांसद वीके सिंह आदि मौजूद रहे।