नई दिल्ली। यूपी के बाद अब दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी 17 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। दिल्ली केजरीवाल सरकार ने मेट्रो सेवा को भी बंद करने का फैसला किया है। दरअसल दिल्ली में भी धीरे-धीरे कोरोना के नए मामलों में कम देखी जा रही है। हालांकि अस्पतालों में अब भी मरीजों को भर्ती कराने के लिए पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। दिल्ली सरकार लगातार केन्द्र से आक्सीजन की आपूर्ति की मांग कर रही है। सेना की भी मदद ली जा रही है। हालात को कंट्रोल करने के लिए नए बेड की व्यवस्था की जा रही है। इन सबके बीच लॉकडाउन का आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अगले सोमवार यानी 17 मई तक दिल्ली में लॉकडाउन का बढ़ा दिया गया है। 17 मई सुबह पांच बजे तक लगाए गए लाकडाउन के दौरान मेट्रो सेवा भी बंद रहेगी। कल से दिल्ली में मेट्रो का संचालन नहीं होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 26 अप्रैल के बाद से कोरोना के केस कम होने शुरू हुए और पिछले एक-दो दिन में पॉजिटिविटी रेट 35 से घटकर 23 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि पॉजिटिविटी रेट को और कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार युद्ध स्तर पर कोरोना संक्रमण से निपटने में लगी हुई है।