गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, व गजिआबाद के दौरे को रालोद ने मात्र दिखावा करार दिया है। रालोद के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट अजयवीर सिंह ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री का दौरा ऐसे दर्शाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कोविड अस्पतालों की व्यवस्था को देखने इन जिलों मे आ रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री के प्रोग्राम शेड्यूल को देखकर नहीं लगता कि वो किसी कोविड अस्पताल मे जाकर मरीजों के परिजनों से मिलकर उनके सामने आ रही समस्याओ के बारे मे जानने की कोशिश करेंगे बल्कि मुख्यमंत्री के प्रोग्राम शेडयूल से लगता है कि वो सिर्फ अपने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से मिलकर किसी विशेष अभियान को पूरा करने के लिए आए हैं। अजय वीर सिंह ने कहा कि जिला पंचायत के चुनाव मे बीजेपी समर्थित उम्मीदवार बुरी तरह पराजित हुए हैं। पूरे प्रदेश मे बीजेपी के जिला पंचायत चुनाव मे खराब प्रदर्शन की चर्चा है। अब मुख्यमंत्री का यह दौरा अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए है कि जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख चुनाव में धांधली करके किसी भी तरह बीजेपी समर्थक उमीदवार जितायें। प्रदेश कि जनता बहुत जागरूक है। मुख्यमंत्री के दबाव में अगर कोई जिले का अधिकारी कुछ गड़बड़ करने की कोशिश करेगा तो जनता ही उसे सबक सिखाएगी। बीजेपी के नेता व जिले के अधिकारी जिला पंचायत सदस्यों पर नाजायज दबाव बनाने का काम कर रहे हैं, उसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।