- ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को दिए समस्या के निस्तारण के निर्देश
- हैंडलूम-पावरलूम नगरी में बिजली कटौती से मचा है हाहाकार
गाजियाबाद। भाजपा के महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बेहद फिक्रमंद रहते हैं। हालांकि भाजपा संगठन रहते हुए वे सभी क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए तैयार रहते हैं लेकिन इन दिनों मुरादनगर क्षेत्र में बिजली की किल्लत को लेकर लोगों में आक्रोश पनप रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए गोपाल अग्रवाल ने शनिवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के गाजियाबाद आगमन पर उन्होंने मुरादगनर में बिजली की समस्या को उनके सम्मुख रखा। चूंकि गोपाल अग्रवाल मुरादनगर में निवास करते हैं और वे शहर के एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से भी ताल्लुक रखते हैं इसलिए उन्हें अपने नगर के लोगों की समस्याओं की ज्यादा चिंता रहती है। शहर के लोगों की उनसे अपेक्षाएं भी रहती हैं। मुरादनगर स्थित अपने कार्यालय पर वे रोजाना ही लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयासरत रहते हैं। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मुरादनगर क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र समाधान कराया जाए। ऊर्जा मंत्री ने उच्चाधिकारियों से महीने में एक बार व्यापारियों तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिलकर हालातों की जानकारी लेते हुए जो भी आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा वसुंधरा सेक्टर 19 के बिजलीघर पर पहुंचे जहां भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शमा, महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। गोपाल अग्रवाल ने मुरादनगर की विद्युत संबंधी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया जिसमें मुरादनगर कस्बे की विद्युत आपूर्ति के संबंध में टाउन टू फीडर व व्यापारी औद्योगिक फीडर के बारे में अवगत कराया कि दोनों फीडर से विद्युत आपूर्ति में कटौती की जा रही है। इन फीडरों से नगर का हैंडलूम-पावरलूम उद्योग जुड़ा हुआ है। इसमें बड़ी संख्या में मजदूर भी कार्य करते हैं। विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण व्यापारियों, मजदूरों दोनों को ही नुकसान उठाना पड़ता है। उत्पादन न होने के कारण व्यापारी माल की आपूर्ति नहीं कर पाते और मजदूरों के सामने भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है क्योंकि काम न होने के कारण उनकी मजदूरी भी नहीं हो पाती। दोनों फीडरों की लाइनें एक ही पोल पर होने के कारण आएदिन उनमें फाल्ट होता रहता है, जिससे 10 से 12 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। उच्चाधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो पाया है। गोपाल अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री से लाइनों को अंडर ग्राउंड कराने, जर्जर हो चुकी विद्युत लाइनों के तार बदलवाने की मांग की। कबीर कॉलोनी के ट्रांसफार्मरों के संबंध में भी ऊर्जा मंत्री को अवगत कराते हुए वहां सुधार का अनुरोध किया जिस पर ऊर्जा मंत्री ने विभागीय एमडी तथा चीफ को मौके पर ही सभी कार्य अविलंब कराए जाने के निर्देश दिए।