गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में पहली बार हो रही गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट फुटबाल लीग के तीसरे दिन रविवार को छह टीमों के मध्य तीन मैच खेले गए। हल्की बूंदाबांदी के बीच भी खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएश्सन के सचिव हेमंत पवार ने बताया कि रविवार दोपहर तीन बजे से महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित फुटबाल लीग का पहला मैच गोल्डन बूट फुटबॉल लीग (एफसी) बनाम विशुद्धानंद (एफसी) के मध्य खेला गया। विशुद्धानंद फुटबाल क्लब एफसी ने मैच जीता। क्लब ने 3-1 स्कोर किया। मैन आॅफ द मैच क्लब के नरेंद्र नेगी रहे।
आईसीसीपीएल के मीडिया हेड नीरज गुप्ता ने बताया कि दूसरा मैच विलेज स्पोर्ट्स फाउंडेशन फुटबाल क्लब (एफसी) बनाम ओफा फुटबाल क्लब (एफसी) खेला गया। दोनों क्लब के बीच मैच 0-0 स्कोर से ड्रॉ रहा। तीसरा मैच गाजियाबाद सिटी फुटबाल क्लब (एफसी) बनाम यूनाइटेड प्लेयर फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। खिलाड़ी अभय रावत ने 2 गोल, अभिषेक और प्रतीक ने 1-1 गोल किया। मैन आॅफ द मैच गाजियाबाद सिटी फुटबाल क्लब के खिलाड़ी अभय रावत रहे। गाजियाबाद सिटी (एफसी) ने 4-0 से मैच जीता और खिलाड़ी रंजन रावत, हार्दिक पंत, प्रतीक और प्रकाश ने गोल किए। लीग के मैच आगामी शुक्रवार और रविवार को दोपहर तीन बजे से खेले जायेंगे। लीग का समापन 28 मई को होगा।