नई दिल्ली। कोरोना काल चल रहा है। न जाने कितने लोगों ने अपनों को खोया है। लेकिन देश के लोगों को हिम्मत बढ़ाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। रविवार को उन्होंने मन की बात कर उन लोगों का हौसला बढ़ाया जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की जिंदगी बचाने का कार्य किया।
देश की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दूसरी लहर में आॅक्सीजन की मांग अचानक बढ़ गई। देश ने आपदा के बीच अपनी क्षमताओं को बढ़ाया। अब हम पहले से 10 गुना आॅक्सीजन उत्पादन कर रहे हैं। चुनौती कितनी ही बड़ी हो, भारत का विजय का संकल्प भी उतना ही बड़ा रहा है। सेवाभक्ति और अनुशासन ने देश को हर तूफान से बाहर निकाला है। जल-थल-नभ तीनों सेना के सभी जवान कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हुए हैं। पूरे देश को उन पर गर्व है। प्रधानमंत्री ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर्स, डॉक्टर्स और नर्सों ने लगातार काम किया और आज भी कर रहे हैं। दूसरी लहर में आॅक्सीजन की मांग अचानक बढ़ गई। काफी प्लांट पूर्वी हिस्सों में हैं, जहां से इसे पहुंचाने में दिक्कत आती है। इसमें हमारे टैंकर और ट्रेन ड्राइवर्स ने भी आगे आकर देश के लिए अपने कर्तव्य को निभाया है। प्रधानमंत्री ने लोको पायलट, लैब टैक्नीशियन आदि से भी बात की और उनका अनुभव पूछा।