- कासगंज, अमरोहा, अमेठी, शामली, संभल, औरेया, चंदौली, हापुड़ में आवासीय/अनावासीय
भवनों के निर्माण हेतु प्रस्तावों पर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर तेजी से कार्यवाही की जाए - नव स्थापित पीएसी बटालियन के तहत गोरखपुर, बदायूं व लखनऊ में महिला पीएसी वाहिनी तथा जालौन, शामली
व अयोध्या में पुरुष पीएसी वाहिनी हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण किए जाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश - पुलिस कार्यों हेतु आधुनिक तकनीक और आधुनिकीकरण समय की आवश्यकता
- थानों पर विभिन्न क्षमता के हॉस्टल, बैरक, विवेचना कक्ष तथा पीएसी बैरक, पुलिस लाइन में हॉस्टल, बैरक, ट्रांजिट हॉस्टल आदि
के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन्स सम्बन्धी निर्माणों, पीएसी बटालियन में आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण तथा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में थानों व पुलिस लाइन में बैरक, विवेचना कक्ष एवं हॉस्टल निर्माण आदि के सम्बन्ध में प्राथमिकताएं तय करते हुए निर्माण कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक ढंग से पूरा किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी फील्ड विजिट करें। पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों में प्रशिक्षण क्षमता को दोगुना किए जाने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। मुख्यमंत्री यहां अपने सरकारी आवास पर पुलिस विभाग से सम्बन्धित विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण, उपकरणों व वाहनों के क्रय आदि की भी समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे जनपद जिनमें पुलिस लाइन्स नहीं हैं कासगंज, अमरोहा, अमेठी, शामली, संभल, औरेया, चंदौली, हापुड़ में आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु प्रस्तावों पर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर तेजी से कार्यवाही की जाए। नवस्थापित पीएसी बटालियन के तहत गोरखपुर, बदायूं व लखनऊ में महिला पीएसी वाहिनी तथा जालौन, शामली व अयोध्या में पुरुष पीएसी वाहिनी हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लायी जाए। उन्होंने कहा कि महिला पीएसी वाहिनी के निर्माण सम्बन्धी कार्यों के प्रस्तावों पर प्राथमिकता पर कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पुलिस कार्यों हेतु आधुनिक तकनीक और आधुनिकीकरण समय की आवश्यकता है। इसके मददेनजर पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत रेडियो, तकनीकी सेवाएं, सुरक्षा, एसटीएफ, फायर सर्विस एवं लॉजिस्टिक्स के उपकरण, आर्म्स एम्युनिशन हेतु क्रय सम्बन्धी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि लखनऊ सेफ सिटी योजना के तहत इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, पिंक बूथ, पिंक टॉयलेट, आशा ज्योति केन्द्र के भवन निर्माण कार्यों में भी तेजी लायी जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा कोष के तहत यातायात नियंत्रण हेतु उपयोगी विभिन्न उपकरणों को क्रय किया जाए। यूपी 112 तथा फायर सर्विस, एसडीआरएफ, पीएसी हेतु उपयोगी उपकरणों से सम्बन्धित क्रय कार्यों को भी समयबद्ध ढंग से सम्पादित किया जाए।
विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं से सम्बन्धित उपकरणों को भी प्राथमिकता के स्तर से क्रय करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने थानों पर विभिन्न क्षमता के हॉस्टल, बैरक, विवेचना कक्ष तथा पीएसी बैरक, पुलिस लाइन में हॉस्टल, बैरक, ट्रांजिट हॉस्टल आदि के निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।