गाजियाबाद। पार्षद सरदार सिंह भाटी के कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का सभी कार्यकर्ताओं ने संबोधन कार्यक्रम को सुना और महापुरुषों पर पुष्प अर्पित कर और कार्यालय पर पार्टी का झंडा फहराया। पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया आज ही के दिन 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी। चार दशकों में भाजपा ने लगातार नई ऊंचाइयां छूईं। पहले अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में भाजपा ने 90 के दशक के आखिर में सरकार बनाई। अब पिछले छह वर्षों से नरेंद्र मोदी भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के प्रधानमंत्री हैं, वैसे इसके मूल में भारतीय जनसंघ है, जिसकी नींव डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने रखी थी। कालीचरण पहलवान ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी हो चुकी है, जिसके पास देश की लगभग 70 फीसदी आबादी का साथ है। दूरसंचार मंत्रालय के सलाहकार रवि भाटी ने कहा कि देश की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी का गठन अस्सी के दशक की शुरूआत में हुआ था, अब ये देश की सबसे मजबूत और सबसे ज्यादा सदस्यों वाली पार्टी बन चुकी है। कैलाश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस पर भाजपा के झंडे और टोपियां वितरण करके सभी कार्यकर्ताओ को बधाई दी। इस अवसर पर अशोक भाटी, सोमनाथ चौहान, रवि हिंदुस्तानी, आकाश, दीपक ठाकुर, सुदीप शर्मा, मोनू,नन्दलाल शर्मा, रामजीवन सिंह, उत्तम, ललित, सरनाम सिंह आदि मौजूद रहे।