नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही धीमी पड़ रही हो लेकिन मौत के आंकड़ों ने देश को हिला रखा है। भारत के मशहूर डॉक्टर एवं पदमश्री केके अग्रवाल का कोरोना से निधन हो गया। डॉक्टर केके अग्रवाल ने कोरोना की दोनों डोज लगवा रखी थीं। दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था। केके अग्रवाल को वर्ष 2010 में पदमश्री से सम्मानित किया गया था। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व निदेशक और पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे। उनकी हालत लगाातर गंभीर बनी हुई थी, इसलिए संक्रमण के चलते हालत बिगड़ने के बाद डॉ. केके अग्रवाल को दिल्ली स्थित एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हार्ट केयर फाउंडेशन के प्रमुख डॉ. केके अग्रवाल (62) ने सोमवार रात करीब 11.30 बजे एम्स के ट्रामा सेंटर में अंतिम सांस ली।