नई दिल्ली। कोरोना वायरस को काबू करने के लिए जब से राज्य सरकारों ने सख्ती शुरू की हैं तब से नए मामलों में कमी देख्ी जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में कम देखी जा रही है। इतना ही नहीं अब तक आक्सीजन की डिमांड भी घट गई है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष शिशोदिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर अब 14 फीसदी रह गई है। 24 घंटे के दौरान अब 10 हजार 400 के लगभग मरीज सामने आए हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में हालात में सुधार को देखते हुए आक्सीजन की मांग में भी कमी आई है। अब हमें सिर्फ 582 मीट्रिक टन आक्सीजन की जरूरत है। इस बाबत हमने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर सूचना दे दी है कि अब हमें केवल इतनी ही आक्सीजन की जरूरत है। हमारे कोटे की बाकी आक्सीजन दूसरे जरूरतमंद राज्यों को दी जा सकती है। उन्होंने वैक्सीन की कम को लेकर उठाए गए सवाल को लेकर कहा कि कह कुछ भी लो लेकिन यह तो सच है कि वैक्सीन की किल्लत है।