नई दिल्ली। पूरे देश की निगाहें पश्चिम बंगाल के चुनाव पर लगी हुई हैं। यहां का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है। दूसरे चरण के मतदान के बाद टीएमसी और भाजपा में वाक युद्ध भी जबरदस्त चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि नंदीग्राम से दीदी चुनाव हार रही हैं उस पर टीएमसी की ओर से जवाब आ गया है। टीएमसी की ओर पलटवार किया गया है कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव जीत रही हैं और उन्हें दूसरी सीट से चुनाव लड़ने की कोई जरूरत नहीं है। टीएमसी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए पलटवार में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और अब 2024 के चुनाव में वाराणसी से दीदी चुनाव लड़ेंगी इसलिए आप कोई और दूसरी सुरक्षित सीट तलाश लो। बता दें कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयनगर में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि आज जो कुछ नंदीग्राम में हुआ उससे साफ है कि दीदी अब हार मान गई हैं। उन्होंने कहा कि दीदी आखिरी चरण के लिए अभी भी नॉमिनेशन का समय बचा है। अफवाह है कि आप किसी और सीट पर नामांकन दाखिल करने जा रही हंै। प्रधानमंत्री के इस बयान पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि हां मिस्टर प्रधानमंत्री वो लड़ेंगी और वह वाराणसी की सीट होगी। अपने हथियार तैयार कर लें। दूसरे चरण के तहत गुरुवार को नंदीग्राम समेत 30 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ। नंदीग्राम में कई जगहों पर छिटपुट हिंसा की भी खबरें आई। ममता बनर्जी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला सुवेंदु अधिकारी से है।