नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के फैलाव का प्रभाव शिक्षा प्रणाली पर भी पड़ रहा है। जहां सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं वहीं अब जेईई मेन 2021 मई सत्र की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। सूचना शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 24 मई से शुरू हो रही जेईई मेन परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। इस परीक्षा को कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्थगित किया गया है। मई सत्र की परीक्षा 24 मई, 25 मई, 26 मई, 27 मई और 28 मई को आयोजित होनी थी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, मई सत्र के लिए पंजीकरण की घोषणा बाद में की जाएगी और अप्रैल और मई सत्र का परीक्षा की संशोधित तिथियों का भी पुनर्निर्धारण किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने अपने ट्विट में लिखा कि कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई वर्तमान स्थिति को देखते हुए एवं छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेईई मुख्य मई सत्र की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि छात्र किसी भी तरह की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें। बता दें कि कोरोना वायरस के दूसरी लहर में जिस तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है उसे देखते हुए कई अन्य परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है।