- सीएचसी में 50, पीएचसी में 10 और यूपीएचसी में पांच बेड होंगे
गाजियाबाद। शासन के निर्देश पर कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. एनके गुप्ता ने बताया शासन की गाइडलाइन के मुताबिक अब जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में 50 बेड की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (यूपीएचसी) में भी बेड की संख्या बढ़ाकर क्रमश: 10 और पांच की जा रही है। बता दें कि अब तक सीएचसी में 30, पीएचसी में 8 और यूपीएचसी में केवल एक बेड की व्यवस्था है। सीएमओ ने बताया सीएचसी डासना, मुरादनगर, मोदीनगर और लोनी में 50 बेड, 30 आॅक्सीजन सिलेंडर, 12 थर्मामीटर, 12 पल्स आॅक्सीमीटर, 20 इन्फ्यूजन स्टैंड, चार कर्टेन, एक स्ट्रेचर, एक व्हील चेयर, एक ड्रेसिंग ट्रॉली के अलावा गद्दे, चादर, साइड टेबल, बीपी मशीन और स्थैटेस्कोप की व्यवस्था की जा रही है। इसी प्रकार नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तीन आॅक्सीजन सिलेंडर, एक पल्स आॅक्सीमीटर, एक थमार्मीटर, तीन इन्फ्यूजन स्टैंड, एक कर्टेन, एक स्ट्रेचर, एक व्हील चेयर और एक ड्रेसिंग ट्रॉली की व्यवस्था की जा रही है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पांच आॅक्सीजन सिलेंडर, दो थर्मामीटर, दो पल्स आॅक्सीमीटर, पांच इन्फ्यूजन स्टैंड, एक कर्टेन, एक स्ट्रेचर, एक व्हील चेयर और एक ड्रेसिंग टॉली होगी। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ सफाई और रंगा पुताई व चार दीवारी का काम भी पूरा किया जा रहा है। सीएमओ ने बताया सभी स्वास्थ्य केंद्रों के सुदृढ़ीकरण का काम अंतिम चरण में है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि कोविड की तीसरी लहर को लेकर कतई न घबराएं। केवल बचाव के लिए सावधानी रखना जारी रखें। जब तक कोई जरूरी काम न हो, घर से बाहर न निकलें, घर से बाहर निकलते समय मॉस्क अवश्य लगाएं और एक-दूसरी से दो गज की शारीरिक दूरी की गाइडलाइन का पालन करें। बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए अपने व बच्चों के खानपान का ध्यान रखें। कोई भी लक्षण आने पर स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सक से संपर्क करें।