गाजियाबाद। केआईईटी में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य पर इंडियन एसोसिएशन आफ टैक्नीकल एजुकेशन तथा बीटेक फर्स्ट ईयर विभाग के सहयोग से एक-दिवसीय गणित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ, मुख्य अतिथि डा. शैलेंद्र तिवारी (बीटेक फर्स्ट ईयर के डीन) के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने बताया कि कैसे गणित हम सब के जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है और इंजीनियरिंग के सभी विभागों में इसका किस तरह प्रयोग किया जा सकता है। कार्यशाला में उपस्थित सभी फैकल्टी सदस्यों ने गणित के नवीन तकनीकी क्षेत्रों में प्रयोग विषय पर अपने-अपने विचार प्रकट किए। एसोसिएट डीन, डा. सीएम बत्रा ने कार्यशाला का समापन अपने धन्यवाद ज्ञापन से किया और सभी विभागों के सदस्यों की कार्यशाला में हिस्सा लेने हेतु सराहना भी की। कार्यशाला में डा. प्रतिभा सिंह, डॉक्टर सुबोध, डा. नितिन कुमार सक्सैना, डॉक्टर यदुवीर सिंह, प्रोफेसर आशु मित्तल, प्रोफेसर सचिन त्यागी, प्रोफेसर दीकेश्वर पांडे, प्रोफेसर रोहित वशिष्ट, राजीव कुमार सिंह आदि प्रोफेसरों ने अपने अपने विचार प्रकट किए। कार्यशाला में प्रोफेसर ऋतु गुप्ता, डॉक्टर एकता, डॉक्टर नीलम शर्मा, डॉक्टर पिंकी सक्सेना, डॉक्टर रिचा अग्रवाल, डा. कपिल शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा और विभाग के सभी सदस्य मौजूद रहे।