लखनऊ। पूरे प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति विस्फोटक हो रही है। कोरोना संक्रमण फैल भी रहा है तो लोगों को मौत के आगोश में भी ले रहा है। चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 266 लोग मौत की नींद सो चुके हैं। इतना ही नहीं 29,824 नए संक्रमित केस मिले हैं तो 35 हजार 903 रोगियों ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली। प्रदेश में सबसे ज्यादा राजधानी लखनऊ में 3,759 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि इसी दौरान 6,214 लोग ठीक हो गए हैं। लखनऊ में चौबीस घंटों के दौराम कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश के अनेक जिलों में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में कहीं वृद्धि तो कहीं कमी आंकड़ों में दिखाई गई है। गाजियाबाद में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 559 नए मरीज मिले हैं। मेरठ में 1355 नए मरीज मिले हैं और आठ लोगों की मौत हुई है। नोएडा में 903 मरीज मिले हैं और 12 लोगों की मौत हो गई।