देहरादून। विभिन्न स्थानों से पकड़े गए छह आदमखोर गुलदार को अब गुजरात में शिफ्ट किया जाएगा। इन आदमखोरों को रखने के लिए नैनीताल व हरिद्वार रेस्क्यू में सेंटर में रखने के लिए जगह नहीं बची है साथ ही इनके ऊपर भारी भरकम राशि भी खर्च की जा रही है। दोनों सेंटरों पर वर्ततान में 13 आदमखोर हैं। बताया जा रहा है पहले चरण में छह आदमखोरों को गुजरात भेजा जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार गहरा रहा है। उत्तरखंड राज्य के गठन के बाद से सात सौ से अधिक लोगों ने इनके हमलों से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) से इस संबंध में हरी झंडी मिलने के बाद मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने अनुमति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। जबकि घायलों की संख्या इसके तीन गुना ज्यादा है। इनमें भी 70 से 80 फीसद हमले गुलदारों के हैं।