गाजियाबाद। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज रात आठ बजे से तीन दिन का लॉकडाउन शुरू हो जाएगा। आज रात आठ बजे के बाद गाजियाबाद में भी तीन दिन तक सबकुछ बंद रहेगा। मंगलवार सुबह सात बजे ही आम लोग आवाजाही कर सकेंगे। इस दौरान लोगों पर कई तरह की पाबंदियां रहेंगी। बिना वजह घरों से निकलने पर मनाही है। बिना मास्क पहने निकलने पर पहली बार में 1000 रुपये और अगली बार भी यही गलती की तो 10,000 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों ने उत्तर प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा रखी हैं। गाजियाबाद में कोरोना के मामलों में बेतहाशा इजाफा हुआ है। 83 घंटे के लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े या इलाज के लिए ही लोग घर से बाहर निकल सकेंगे।