उत्तर प्रदेशगाजियाबादशिक्षा

आईटीएस मोहननगर गाजियाबाद में यंग टैलेंट हंट -2025 का शानदार आयोजन

  • यंग टैलेंट हंट में 55 शिक्षण संस्थानों के 175 छात्रों ने लिया भाग
  • 32 सौ छात्रों में से चयन प्रक्रिया के बाद किया गया सलेक्शन
  • विजेता छात्रों को नकद राशि देकर किया गया पुरस्कृत

गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यंग टैलेंट हंट-2025 प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस एवं जीडीएलएम लि. ग्रेटर नोएडा के निदेशक सुरेश कुमार सिंह, आईटीएस गाजियाबाद के निदेशक डॉ. वीएन बाजपेई, आईटीएस स्कूल आफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. अजय कुमार, कोर्डिनेटर डॉ. पुनीत कुमार एवं प्रोफेसर पारुल गुप्ता द्वारा परंपरागत तरीके से दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।
ग्रैंड फिनाले यंग टैलेंट हंट के उद्घाटन अवसर पर डॉ. वीएन बाजपेई ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के महत्व और आवश्यकता पर प्रकाश डाला। सभी प्रतिभागियों, उनके अविभावकों, शिक्षकों एवं छात्रों का स्वागत किया तथा अपनी शुभकामनाएं दीं। डॉ. पुनीत कुमार ने कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्य एवं रूपरेखा पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर एवं उत्तर प्रदेश के 55 शिक्षण संस्थानों से 175 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सारे छात्र प्रारंभिक चयन प्रक्रिया के बाद ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित किये गए थे जिसमें कुल प्रतिभागियों की संख्या 3200 थी। इस अवसर पर आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चैयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा ने इस प्रकार के आयोजन पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की एवं आयोजकों को इसकी सफलता पर बधाई दी। आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। मुख्य अतिथि सुरेश कुमार सिंह ने ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित छात्रों को स्टार्ट अप के लिए प्रेरित किया तथा इससे संबंधित आवश्यक जानकारियां दी और उनका मार्ग दर्शन किया।

ग्रांड फिनाले के ये बने विजेता

ग्रैंड फिनाले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने बाले क्रमश: बहार सिंह (एनडीआईएम, न्यू दिल्ली), परवेज (एल सी पी कॉलेज आफ एजुकेशन, बागपत) एवं तनीषा जैन(के आई इ टी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन,गाजियाबाद) विजयी छात्रों को क्रमश: 10,000/, 7500/ एवं 5000/ रुपये का नकद पुरस्कार और तीन छात्रों भारती बंसल (एल सी पी कालेज आफ एजुकेशन,बागपत), गौरव(एमएमएच कॉलेज,गाजियाबाद) एवं कशिश (केशर मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज,पिलखुवा) को उनकी प्रतिभा के आधार पर उन्हें क्रमश: 1000/ रुपये का कॉन्सोलेशन प्राइज देकर सम्मानित किया गया, साथ ही सभी विजयी छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button