
- प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह बोले-सांसद संजय सिंह पदयात्रा की करेंगे शुरूआत
गाजियाबाद। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध कराने की अरविंद केजरीवाल की गारंटी को लेकर पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकाली जाएगी। प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह गाजियाबाद जनपद से इसकी शुरूआत करेंगे। पदयात्रा को सफल बनाने के लिए सभाजीत सिंह ने गाजियाबाद जनपद और उसके आसपास जिलों के कार्यकर्ताओं से संवाद कर पदयात्रा में शामिल होने के निर्देश दिए।
मंगलवार को गाजियाबाद जनपद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से दिल्ली के डिप्टी सीएम पूर्व में यह घोषणा कर चुके हैं कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी। जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने कहा कि किसान फसलों की सिंचाई के लिए चाहे जितनी भी बिजली का इस्तेमाल करेंगे, वह उन्हें फ्री मिलेगी। इसके साथ ही पार्टी की ओर से सरकार बनने के बाद बकाया बिजली बिलों की होलिका जलाने की घोषणा भी की जा चुकी है। बिजली के अलावा हमने आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर कुल बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च करने का वादा किया है। हम इन घोषणाओं को अमलीजामा पहना सकें इसके लिए अब आम आदमी पार्टी प्रदेशवासियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की केजरीवाल की गारंटी को लेकर पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकालने जा रही है। इस पदयात्रा में हम 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों के लिए मुफ्त बिजली और बकाया बिल माफ करने के मुद्दे पर जन समर्थन जुटाएंगे। गाजियाबाद से शुरू होने वाली यात्रा प्रदेश के हर जिले तक जाएगी।
इस अवसर पर जिला प्रभारी विवेक सिंह गुर्जर, जिला महासचिव सुजाता शर्मा, जिला संगठन संयोजक अभिषेक सीकरी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सचिन तेवतिया, मोहित अग्रवाल, भावना बिष्ट, शिव बाबू पाठक, जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सुशील चौहान, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ललित चौधरी, सम्भावित प्रत्याशियों में महेश त्यागी, हरेन्द्र शर्मा मोदीनगर, छवि यादव साहिबाबाद, देवांनन्द वर्मा, दिलशाद अहमद, अधिवक्ता शरदेन्दु शर्मा, मुजीब सैफी, धीरेंद्र प्रताप सिंह,ओमकार सिंह चौहान, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कल्पना वर्मा, किसान प्रकोष्ठ अजय चौधरी, पंचायत प्रकोष्ठ दीपक वर्मा, विधि प्रकोष्ठ महासचिव एसपी यादव, चिकित्सक व्यापार प्रकोष्ठ कपिल शर्मा, मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रजनीश तेवतिया, लोनी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मुस्तकीम, गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष संजय उपाध्याय, पूर्वांचल प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय मिश्रा, खोड़ा अध्यक्ष कमल मावी आदि उपस्थित रहे।