राजनीतिराज्य

बुल्डोजर को लेकर योगी-अखिलेश आमने-सामने

  • एक दूसरे पर कर रहे हैं तीखी तल्ख टिप्पणियां
  • लोग चुटकियां ले लेकर पढ़ रहे हैं इन दोनों का यह वाक युद्ध
    लखनऊ। हालांकि देश के सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में बुल्डोजर का गलत इस्तेमाल किये जाने के मामले को लेकर अभी अंतिम निर्णय तो नहीं दिया है। सुप्रीम कोर्ट आगामी 17 सितंबर को इस पर कोई गाइडलाइन जारी करेगा लेकिन अभी हाल में सुप्रीम कोर्ट ने दायर याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार को लताड़ते हुए जो तल्ख टिप्पणियां की हैं वो राजनीतिक गलियारों में खासी चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
    उत्तर प्रदेश में दस विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच पिछले कई दिनों से जो तीखा वाक युद्ध सोशल मीडिया पर चल रहा है वो सुप्रीम कोर्ट की बुल्डोजर पर दी गई तल्ख टिप्पणियों के बाद आसमान को छूने लगा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी को बाबा बुल्डोजर की संज्ञा देकर कई तीखी टिप्पणियां की। हालांकि प्रदेश में बुल्डोजर कार्रवाई को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित भाजपा के कई सहयोगी दलों ने भी खुलकर विरोध किया है लेकिन अखिलेश यादव चुटकियां ले लेकर जो टिप्पणियां कर रहे हैं वो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
    सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने एक बयान में कहा कि 2027 का विधानसभा चुनाव होते ही बुल्डोजर का रुख गोरखपुर की तरफ मुड़ जाएगा और वहां हुए अवैध कार्यों की खबर लेगा। उनकी इस टिप्पणी पर सीएम योगी ने तल्ख अंदाज में कहा कि जो माफियाओं के सामने नतमस्तक रहते हैं उनमें बुल्डोजर की कार्रवाई करने का दम नहीं होता है। जिनके मजबूत बुल्डोजर का स्टेयरिंग संभालते हैं वो ही ये कार्रवाई कर सकते हैं। इसके जवाब में अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा में रहते हुए तो ऐसा संभव नहीं है योगी जी को बुल्डोजर से अगर इतना ही प्यार है तो उन्हें अपनी अलग पार्टी बनाकर बुल्डोजर चुनाव चिन्ह लेकर मैदान में उतरना चाहिए। तब पता चलेगा हाथों में कितनी मजबूती है। यूपी के मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख के बीच इन दिनों जो वाकयुद्ध सोशल मीडिया पर चल रहा है उसे चुटकियां ले लेकर देखा जा रहा है, लोगों को इन दोनों के बयानों को पढ़ने में रोचकता बढ़ती जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button