गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस कैम्पस में 23 से 25 मार्च 2023 तक हार्टफुलनेस द्वारा योग महोत्सव अभियान का आगाज किया जाएगा। आयोजित किया जायेगा। हार्टफुलनेस एक शैक्षिक और स्वयंसेवी आधारित गैर-लाभकारी संगठन है जो ध्यान, विश्राम, योग और आध्यात्मिकता पर केंद्रित है। योग महोत्सव अभियान हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान का उद्देश्य युवाओं, कॉरपोरेट्स और सरकारी निकायों के बीच योग और ध्यान के लाभों को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। योग महोत्सव के लिए चार प्रमुख स्वास्थ्य मुद्दों को थीम के रूप में चुना गया है- मधुमेह, उच्च रक्तचाप, तनाव और चिंता इन स्वास्थ्य मुद्दों के उपचार के लिए योगासन और ध्यान अलग-अलग सत्रों में किया जायेगा।
आईटीएस कैम्पस, मुरादनगर भव्य योग महोत्सव में शामिल होने और विशेषज्ञ प्रशिक्षण से लाभान्वित होने के लिए 15 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति का स्वागत करता है, रुचि रखने वालों को एक से एक मध्यस्थता सत्र भी प्रदान किया जाएगा। प्रदीप गुप्ता (सीए) केंद्र समन्वयक इस बात पर जोर देते हैं कि योग न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि यह हमारे मानसिक स्वास्थ्य में भी सुधार करता है जिसके परिणामस्वरूप अंतत: शांतिपूर्ण जीवन मिलता है।
अर्पित चड्ढा, वाईस चेयरमैन आईटीएस द एजूकेशन ग्रुप, एवं कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. सीएस राम आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ एंड एलाईड साइंसेज कॉलेज प्रांगण में ऐसे आयोजनों की शुरूआत करने वाले हमेशा से तत्पर रहे हैं, जो समाज के लिए फायदेमंद होता है।