गाजियाबाद। जैसा कि सरकार द्वारा घोषित किया गया है कि 10 अप्रैल से 18 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों के लिए निजी हस्पतालों में शुरू होगा बूस्टर डोज, ऐसे में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स, कौशांबी, गाजियाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुज अग्रवाल ने बताया कि यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी में भी 11 अप्रैल से कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों की बूस्टर डोज उपलब्ध होगी। डा. अनुज अग्रवाल ने बताया कि कोविड बूस्टर डोज लगवाने के लिए कोविड वैक्सीन दूसरी डोज से बूस्टर डोज के बीच में 9 महीने का अंतर होना चाहिए।
उम्मीद है कि सरकार द्वारा कोविन पोर्टल में वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन एवं प्रबंधन की व्यवस्था को 10 तारीख से पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा जिससे कि लोग पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर अपना बूस्टर डोज टीका लगवाने आ सके।