नई दिल्ली। गोल्फ लिंक्स स्थित पॉश कॉलोनी में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद द्वारा एक निशुल्क टीबी स्क्रीनिंग जाँच शिविर लगाया गया। शिविर में 100 से भी ज्यादा गोल्फ लिंक निवासियों के घर काम कर रहे ड्राइवर और हाउस मेड, माली, कुक आदि की क्षय रोग (टीबी) का पता लगाने हेतु जांच की गई। इस अवसर पर यूएसएड के वरिष्ठ सलाहकार मि. ब्रायन डी सिलवा एव् इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्ट टूबकुर्लोसिस्स एंड लंग डिसीज के अरिंदम चटर्जी, स्टेट टेक्न्ीाकल एडवाइजर आई डिफीट टीबी प्रोजेक्ट एव् डॉक्टर निकिता श्रीवास्तव टेक्नीकल एडवाइजर व श्रीजा नायर टेक्नीकल एडवाइजर विशेष रूप से मौजूद थे। इस कैम्प का नेतृत्व गोल्फ लिंक आरडब्ल्यूए की पदाधिकारी नम्रता खन्ना एवं पूर्व अध्यक्ष एनके जैन ने किया। यशोदा सुपर स्पेशल्टी हॉस्पिटल कौशांबी की डायरेक्टर डॉक्टर उपासना अरोड़ा ने स्वयं मौजूद रहकर इस कैंप की गरिमा को बढ़ाया। डॉ. उपासना अरोड़ा ने इस अवसर पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे अभियान टीबी हारेगा-देश जीतेगा एवं टीबी मुक्त भारत जो कि 2025 तक भारत को टीबी से मुक्त करने की तरफ ले जाने वाला है इसी कार्यक्रम के तहत इस कैंप का आयोजन किया गया है, साथ ही साथ आरडब्ल्यूए की पदाधिकारी नम्रता खन्ना ने बताया कि इस कैंप से हम अपनी इस कॉलोनी को टीबी मुक्त कर पाएंगे जिससे अन्य कॉलोनियों को भी प्रेरणा मिलेगी इसलिए हमने यह पहल की है।