गाजियाबाद। आज वर्ल्ड हार्ट डे है। पूरे देश में जहां दिल की बीमारी के मामले बढ़ रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश में भी दिल के रोगियों की संख्या कम नहीं है। 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में भी तेजी से हृदय रोग बड़ी समस्या बनकर उभरा हैं। डॉक्टर्स डायबिटीज के कारण होने वाले गंभीर हार्ट के लक्षणों को लेकर भी सचेत करते हैं। हालिया रिसर्च में कई चौंकाने वाली बातें भी सामने आई हैं। उम्र दराज लोगों के साथ नई उम्र में भी हार्ट कंप्लीकेशन्स तेजी से बढ़े हैं। सबसे हैरत वाली बात यह है कि अब 18 से 35 साल के लोगों में टाइप 2 डायबिटीज के केस भी आ रहे हैं। अब तक इस दायरे में टाइप 1 डायबिटीज वाले मरीज ही आते रहे हैं। बता दें कि टाइप 2 डायबिटीज टाइप 1 से कहीं ज्यादा मानव अंगों को प्रभावित करती है। इसलिए सचेत रहें और अपने दिल का ख्याल रखें। डॉक्टर की सलाह पर दवाई लें, अपने आप डॉक्टर न बनें, व्यायाम करें, मादक पदार्थों का सेवन न करें।