गाजियाबाद। केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने बी.टेक फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए हाल ही में ओरिगेमी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। आईएसटीई छात्र अध्याय-केआईईटी के साथ डिपार्टमेंट आफ एप्लाइड साइंस की पहल से इस कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ। कार्यशाला का मुख्य लक्ष्य छात्रों का व्यक्तित्व विकास था। इसके अतिरिक्त कागज को मोड़कर गणित के विभिन्न प्रमेयों और सूत्रों को सीखना जैसे पाइथागोरस प्रमेय, बीजीय व्यंजक, पाई का मूल्य आदि भी इस कार्यशाला का अहम लक्ष्य था। डा. शैलेंद्र कुमार तिवारी, डीन बी.टेक प्रथम वर्ष और डॉ. सी.एम. बत्रा, एसोसिएट डीन बी.टेक प्रथम वर्ष और संयोजक आईएसटीई छात्र अध्याय-केआईईटी ने अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के. के. दीक्षित का स्वागत किया। आईआईटी कानपुर के पूर्व प्रोफेसर डा. मधुसूदन और सरस्वती आयुर्विज्ञान संस्थान की प्रोफेसर डा. ऋत्विजा दीक्षित भी अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। के.के. दीक्षित ने गणितीय परिणामों और कई आकृतियों को समझाने के लिए ओरिगेमी शीटों को मोड़कर विभिन्न मॉडलों को बनाया। छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यशाला का आनंद लिया। कार्यशाला को सफल बनाने के लिए सभी फैकल्टी मेंबर्स ने पूरे उत्साह के साथ समन्वय किया।