पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी सेंट्रल मार्केट पुराना बस अड्डा गाजियाबाद व डासना में श्रद्धांजलि सभा व संगठन सृजन की बैठक आयोजित की गई। पुराना बस अड्डा पर आयोजित कार्यक्रम में बुलंदशहर के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं जनपद के समन्वयक शिवराम वाल्मीकि ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा के द्वारा की गई। कार्यकर्ताओं ने अपने स्वर्गीय नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाए , जब तक सूरज चांद रहेगा राजीव गांधी तेरा नाम रहेगा। राजीव गांधी अमर रहे, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद। संगठन सृजन की बैठक में सभी ने अपना-अपना परिचय दिया फिर उसके पश्चात संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति तैयार करने के निर्देशित किया गया। कोर्डिनेटर शिवराम वाल्मीकि ने कहा कि यदि कोई संगठन में पद लेकर बैठने का कार्य करेगा तो उसे तत्काल प्रभाव से घर बैठना पड़ेगा क्योंकि यह लड़ाई 2027 के चुनाव की लड़ी जा रही है। राहुल गांधी इसके लिए दिनरात कार्य कर रहे हैं और संगठन सृजन का अभियान भी इसी के तहत जारी किया गया है। हमारा मुकाबला भाजपा से है। इसीलिए हमें बूथ लेवल, वार्ड वार से लेकर विधानसभा लेवल तक मजबूती के साथ कार्य करना होगा। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव, सतीश त्यागी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी, हरेंद्र कसाना, देव दत्त त्यागी, अनुज चौधरी, सुरेंद्र कुमार शर्मा, गजेंद्र शर्मा, राजाराम भारती, विजय कुमार त्यागी, उदय सिंह पाल आदि मौजूद रहे।