- हिन्ट टीवी के साथ डॉली शर्मा की खास बातचीत
गाजियाबाद। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी की महिलाओं को लेकर की गई घोषणाओं से उत्तर प्रदेश की महिलाएं काफी उत्साहित हैं और उनमें एक अच्छे भविष्य की उमंग पैदा हुई नजर आ रही है। यह कहना है कांग्रेस उत्तर प्रदेश की प्रवक्ता, गाजियाबाद से सांसद व मेयर का चुनाव लड़ चुकीं डॉली शर्मा का। डॉली शर्मा ने आज हिन्ट टीवी के साथ हुई एक खास बातचीत में बताया कि यूपी की महिलाओं और खासतौर पर युवतियों में इस बात का खासा असर पड़ा है जो प्रियंका गांधी ने एक नारे के तौर पर यह कहते हुए कहा है कि लड़की हूं लड़ सकती हूं। प्रियंका गांधी ने पिछले दिनों छात्राओं के लिए स्मार्ट मोबाइल फोन, स्कूटी और सरकारी नौकरियों में उनके लिए 40 प्रतिशत आरक्षण की भी जो घोषणा की है उससे सूबे की महिलाओं में कांग्रेस के प्रति एक बड़े झुकाव को देखा जा रहा है। खासतौर पर प्रियंका गांधी की यह घोषणा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की महिलाओं को 40 प्रतिशत सीटें देकर उन्हें राजनीति में आगे लाया जाएगा और महिला सशक्तिकरण की एक नई मिसाल पैदा की जाएगी। डॉली शर्मा का कहना है कि विधानसभा चुनाव में महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत सीटों के आरक्षण की इस घोषणा के बाद प्रदेश के लगभग सभी जिलों में महिलाओं ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए भारी संख्या में आवेदन दिए हैं।
गाजियाबाद से मेयर और सांसद का चुनाव लड़ चुकीं डॉली शर्मा ने हिन्ट टीवी को यह भी बताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद की पांच विधानसभा सीटों में से दो सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए टिकट महिलाओं को दिए जाएंगे। डॉली शर्मा का कहना है कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसने पिछले दिनों किसान आंदोलन को लेकर सबसे अधिक सक्रिय भूमिका किसानों के पक्ष में निभाई है और इसके साथ-साथ उनकी नेत्री प्रियंका गांधी ने समूचे प्रदेश में पिछले लंबे समय में महिलाओं पर हुए अत्याचार को लेकर न केवल पुरजोरता से आवाज उठाई बल्कि सभी पीड़ित परिवारों से संपर्क कर पीड़ित परिजनों को सांत्वना भी दी और सार्वजनिक तौर पर उनकी आवाज को उठाया। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी किसी अन्य दल से गठबंधन करेगी या अपनी घोषणा अनुसार खुद ही अकेले चुनाव लड़ेगी इस पर डॉली शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सक्षम है और अकेले ही चुनाव लड़कर जीतने की स्थिति में है।