गाजियाबाद। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कविनगर में दिगंबर जैन महासमिति महिला प्रकोष्ठ द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। भगवान की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, वन्दना गीत महिलाओं द्वारा पेश किया गया जिसका सभी ने तालियों द्वारा स्वागत किया। इसके उपरांत महिलाओं द्वारा जैन भजन व जैन नृत्य प्रस्तुत किया गया। महिला प्रकोष्ठ द्वारा मुख्य अतिथि और मंदिर समिति के पदाधिकारियों का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
इसके उपरांत महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित स्वागत गीत पर बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसका सभी ने तालियों द्वारा उत्साहवर्धन किया। इसके बाद बच्चों द्वारा णमोकार मंत्र सुनाया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।
अध्यक्षा साधना जैन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से समाज में धर्म की प्रभावना बढ़ती है और बच्चों में संस्कार उत्पन्न होते हैं उन्होंने अन्त में सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा साधना जैन, मंत्री रेखा जैन, शशी जैन, पुष्पा जैन, विभा जैन, पूनम जैन, गीता जैन, सुनीता जैन, वीणा जैन, लता जैन, मंजू जैन आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर दीप प्रज्जवलन सुभाष जैन, अजय जैन, प्रदीप जैन, सुशील जैन, डी के जैन, साधना जैन आदि ने किया। कार्यक्रम को मंदिर समिति का पूर्ण सहयोग रहा जिसमें जैन समाज के प्रवक्ता अजय जैन ,अध्यक्ष सुभाष जैन, मंत्री प्रदीप जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।