सांसद अतुल गर्ग के प्रयास से मोहित बंसल मेमोरियल ट्रस्ट ने जिला अस्पताल को प्रदान किए 10 लाख के चिकित्सा उपकरण
With the efforts of MP Atul Garg, Mohit Bansal Memorial Trust provided medical equipment worth Rs 10 lakh to the district hospital

गाजियाबाद। जीटी रोड गाजियाबाद स्थित जिला सरकारी अस्पताल में सांसद अतुल गर्ग के प्रयासों से मोहित बंसल मेमोरियल ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के चिकित्सा उपकरणों को दान किया गया। इन उपकरणों में बेड, ट्रॉली, ईसीजी मशीन, एलईडी टीवी और अन्य आवश्यक चिकित्सा सामग्री शामिल थीं। इस मौके पर सांसद के प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल मेंदी वालों ने जिला चिकित्सा अधीक्षक राकेश कुमार और महिला जिला चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ममता शर्मा को संस्था के पदाधिकारियों के साथ यह उपकरण सौंपे। इन उपकरणों का वितरण जिला अस्पताल जीटी रोड और महिला अस्पताल, गाजियाबाद में किया गया। कार्यक्रम के दौरान, जिला चिकित्सा अधीक्षक राकेश कुमार ने सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल मेदी वालों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। साथ ही, संस्था के ट्रस्टी मिलन जैन का भी सम्मान करते हुए उन्हें गुलदस्ता देकर धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर दिल्ली गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव मित्तल ने भी सीएमएस डॉ. राकेश कुमार को जिला अस्पताल में उत्कृष्ट चिकित्सा व्यवस्था स्थापित करने के लिए बुके भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विशाल अग्रवाल (राजस्थान वाले), निशांत जैन और जिला अस्पताल के अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे।