
देहरादून। कुछ माह पहले कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे। इसके चलते उत्तराखंड सरकार फुल फॉम में नजर आई जिसके बाद सरकार ने बिना कोरोना की जांच के प्रदेश आने पर रोक लगा दी और साथ ही लोगों को कोरोना जांच की रिपोर्ट लाने को कहा। लेकिन अब सरकार राज्य के बाहर से आ रहे लोगों प्रदेश में आने की छूट दे सकती है। आप को बता दें कि बाहर से आने वालों को बार्डर व रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट और कोविड वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र दिखाने के लिए रोकने से छूट दी जा सकती है। बता दें कि कोविड कर्फ्यू चार अगस्त को सुबह छह बजे खत्म हो जाएगा। फिलहाल उत्तराखंड आने वाले उन सभी व्यक्तियों को छूट है, जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हों और अब सरकार इसमें और राहत देने जा रही है।