- प्रतिज्ञा यात्रा को दिखाई हरी झंडी
- कोरोनाकाल का बिजली का बिल करेंगे माफ
- कोरोना की मार झेल रहे परिवारों को देंगे 25 हजार
लखनऊ। कांग्रेस की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में चुनाव अभियान का श्रीगणेश कर दिया। उन्होंने बाराबंकी से प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की सात प्रतिज्ञाओं के बारे में लोगों को बताया। प्रियंका गांधी ने कहा कि यदि उनकी सरकार यूपी में बनी तो वे बीस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा। कोरोना काल का बिजली बिल माफ किया जाएगा और सभी उपभोक्ताओं का बिल आधा किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की है कि कोरोना की मार झेल रहे परिवारों को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी देंगे। इसके अलावा पूर्व में उनके द्वारा दिए गए वचनों के बारे में भी कहा। महिलाओं को 40 फीसदी सीट, लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी देने की बात भी दोहराई।
प्रतिज्ञा यात्रा के लिए पूरे प्रदेश को तीन हिस्सों में बांटते हुए रूट तैयार किया गया है। पहला रूट अवध के बाराबंकी और बुंदेलखंड के जिलों को मिलाकर झांसी तक और दूसरा रूट पश्चिमी व बृज क्षेत्र के विभिन्न जिलों के लिए तैयार किया गया है। इसी प्रकार तीसरा रूट पूर्वांचल के लिए निर्धारित किया गया है।
ेउधर, बेहट विधान सभा क्षेत्र सहारनपुर से कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम, सलमान खुर्शीद, धीरज गुर्जर, मीम अफजल, इमरान मसूद, सतीश शर्मा व नरेन्द्र राठी शामिल रहे।