नई दिल्ली। पंजाब और उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को सभी राजनीतिक दलों ने बेहद तेजी के साथ अपनी कसरत शुरू कर दी हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान जारी किया है। पंजाबी भाषा में किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो वह दिल्ली की तरह ही बिजली मुफ्त देंगे। अरविंद केजरीवाल के बयान से सियासी माहौल गर्म हो गया है। पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री और नवजोद सिद्धु के बीच जुबानी जंग चल रही है तो बसपा और अकाली दल के बीच गठबंधन हो चुका है। ऐसे में आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ पंजाब चुनाव में भाग लेने जा रही है। बताया जा रहा है मंगलवार को अरविंद केजरीवाल पंजाब जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने यूपी में भी भाजपा को घेरने की पूरी प्लानिंग कर रखी है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन के मामले में करोड़ों रुपए के घपलेबाजी का आरोप आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह लगा चुके हैं। इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरने जा रही है।