लेटेस्टशहर

मोहम्मदपुर देहदा में वाईफाई चौपाल का किया गया उद्घाटन

गाजियाबाद। मोहम्मदपुर देहदा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जिला अग्रणी प्रबंधक केनरा बैंक के एसपी यादव ने की तथा संचालन पीएलवी शहजाद अली ने किया। शिविर की अध्यक्षता कर रहे एसपी यादव ने संविधान में प्रदत्त मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में नागरिकों के 11 कर्तव्य बताए गए हैं। भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों संस्थाओं और राष्ट्र ध्वज, राष्ट्रगान का आदर करें। स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले कुछ आदर्शों को हृदय में संजोए रखें भारत की प्रभुता एकता और अखंडता की रक्षा करें। प्रत्येक माता-पिता का यह कर्तव्य है कि 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करें। इस कार्यक्रम में वीडियो के माध्यम से शिविर में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को विधिक साक्षरता शिविर की जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में उपस्थित बी गिरी परामर्शदाता अमूल्य वित्तीय साक्षरता केंद्र ने बैंक की विभिन्न योजनाएं, कृषि एवं स्वरोजगार के लिए ऋण योजनाओं तथा भारत सरकार के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई। शिविर में उपस्थित प्रीति चौधरी पी एल वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के द्वारा प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान तथा ला मिनिस्ट्री एवं आईटी मिनिस्ट्री के संयुक्त रूप से संचालित टेली ला प्रोजेक्ट आदि योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई गई। महेश यादव नामित अधिवक्ता के द्वारा निशुल्क वकील मध्यस्था केंद्र लोक अदालत आदि के संबंध में जागरूक किया। शिविर का संचालन कर रहे पीएलवी शहजाद अली ने श्रम विभाग ने उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्ननिर्माण कर्मकार योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक किया तथा क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक प्रीति बालियान ने तहसील मोदीनगर से संचालित विभिन्न योजनाओं एवं महिला सशक्तिकरण एवं महिला स्वयं सहायता समूह योजना की जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरादनगर से चिकित्सा अधिकारी ने आयुष्मान योजना की जानकारी व कोविड-19 का कड़ाई से पालन व कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी। एसपी यादव ने वाईफाई चौपाल का उद्घाटन किया गया। जिला रोजगार कार्यालय से नरेंद्र कुमार ने रोजगार कार्यालय से संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई। ग्राम पंचायत अधिकारी नेहा शर्मा ने संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई। शिविर में डॉक्टर गंगा शरण ने शिविर का समापन धन्यवाद देकर किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button