मेरठ और जयपुर में युवा विवाहिताओं ने प्रेमियों के साथ मिलकर क्यों की पतियों की हत्या!
Why did young married women in Meerut and Jaipur kill their husbands in collusion with their lovers?

नई दिल्ली। कलयुग की पराकाष्ठा की ओर तेजी से बढ़ते आज के समाज ने वह सबकुछ देखना शुरू कर दिया है जो गं्रथों में प्रलय के नाम से उल्लेखित है। मेरठ में एक पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या करने का मामला अभी जहन से उतरा ही नहीं था कि जयपुर में एक और ऐसे ही मामले में मानव समाज को फिर से झकझोर कर रख दिया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी एक विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और उसकी लाश को बोरे में बांधकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बोरे को बीच में सटाकर दूर जंगल में ले गए और पेट्रोल छिड़क कर शव को जला दिया। विस्तार से जानने पर मेरठ वाले जघन्य हत्याकांड में पत्नी ने जिस दुर्दांता से अपने पति की हत्या की वैसी मिसाल कई सालों से सुनने में नहीं आई। हालांकि जिस प्रेमी के लिए पत्नी ने अपने पति को प्रेम की बलि चढ़ा दिया उस प्रेमी के साथ महिला दो दिन भी पूरे नहीं रह पाई कि आपस में झगड़े हो गए और इस झगड़े ने हत्या की पोल पट्टी खोल दी। हत्यारन पत्नी और हत्या में शामिल प्रेमी अदालत में भी आपस में लड़ पड़े और एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए निर्मम हत्या के सारे राज खोल दिये। दो दिन के इस प्रेम ने मर्चेंट नेवी से नौकरी छोड़कर लंदन में स्थापित हुए युवक के भारत लौटते ही उसकी जान ले ली जबकि अवैध प्रेम प्रसंग दो दिन भी और नहीं चल पाया। इसी तरह जयपुर की घटना में पति के लाख मना करने पर भी पत्नी अपने दोस्त के साथ अवैध संबंधों को निभाती रही और अपने से दस वर्ष छोटे इस प्रेमी के प्रेम को परवान चढ़ाने के लिए उसने मौका मिलते ही प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी।
मेरठ और जयपुर की इन दोनों घटनाओं ने शिक्षित समाज को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हमारी आज की युवा पीढ़ी इस दिशा जा रही है और अग्नि के सात फेरे लेकर जीवन भर अर्द्धांग्नी बने रहने की कसमें खाकर हमारी महिलाएं ऐसा सबकुछ क्यों कर रही हैं।