आखिर क्यों लोनी में भगवान शनिदेव की मूर्ति आकाश कुमार ने की खंडित
गाजियाबाद। लोनी के अशोक विहार पुलिस चौकी क्षेत्रांर्गत निशांत चौराहे पर स्थित एक मंदिर के कौने पर स्थापित शनि देव की मूर्ति खंडित पाए जाने से श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेकर छानबीन शुरू की। चौकी प्रभारी की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो आकाश कुमार नामक की संलिप्ता सामने आई। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने वीडियो बाइट जारी करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 7-04-2025 को थाना लोनी पर एक सूचना प्राप्त हुई कि अशोक विहार चौकी क्षेत्र स्थित निशांत कालोनी चौराहे पर स्थित एक मंदिर के कोने पर स्थापित भगवान शनि देव की मूर्ति को किसी अज्ञात व्यक्ति ने खंडित कर दिया है। इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए चौकी इंचार्ज की तरफ से थाना लोनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा घटना का सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज एवं मैनुअल इनपुट के आधार पर अभियुक्त आकाश कुमार का नाम प्रकाश में आया जिसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था पूर्णतया कायम है। अभियुक्त से पूछताछ करने पर यह ज्ञात हुआ कि आज सुबह वह मंदिर से मूर्ति चोरी करने आया था। जिसे ले जाते समय मूर्ति हाथ से फिसल जाने से गिर कर खंडित हो गई जिसे वह वही छोड़कर फरार हो गया और भी उससे पूछताछ की जा रही है।