- सीएमओ के साथ की टीम लीडर्स की बैठक
- खाई मोहल्ले में एसीएफ की तस्दीक की
- डीटीसी और डीएमसी की स्थिति भी जानी
हापुड़। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के राज्य सलाहकार डा. मानस शर्मा ने शहरी क्षेत्र में सक्रिय क्षय रोगी खोज (एसीएफ) अभियान की हकीकत जानी। जच्चा-बच्चा केंद्र (पीपीसी) कोठीगेट पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील त्यागी की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र की एसीएफ टीम लीडर्स (टीम सुपरवाइजरों) के साथ बैठक हुई। बैठक के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) सलाहकार जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह के साथ पीपीसी कोठीगेट टीबी यूनिट के अंतर्गत खाई मोहल्ले में एसीएफ गतिविधियों की तस्दीक करने पहुंचे। इस दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा, जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी और टीम सुपरवाइजर नासिर भी उनके साथ मौजूद रहे। दोपहर बाद डा. मानस शर्मा जिला क्षय रोग केंद्र (डीटीसी) पहुंचे। यहां उन्होंने जिला माइक्रोस्कोपिक सेंटर (डीएमसी) का भी जायजा लिया। पीपीसी कोठीगेट पर सुपरवाइजर्स के साथ आयोजित बैठक में सीएमओ डा. सुनील त्यागी ने निर्देश दिए हैं कि लक्षित आबादी में एक-एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग हो और एक भी लक्षण पाए जाने पर टीबी जांच सु?निश्चित की जाए, किसी भी व्यक्ति में टीबी की पुष्टि होने पर 48 घंटे में संबंधित परिवार के सभी सदस्यों की जांच सुनिश्चित हो। बैठक में डब्ल्यूएचओ सलाहकार डा. मानस शर्मा ने कहा कि अधिक से अधिक जांच कर ही टीबी का उन्मूलन संभव है। इसके लिए हमें मामूली लक्षण वाले व्यक्तियों की भी जांच करनी होगी। यदि किसी व्यक्ति में टीबी के अन्य लक्षण हों लेकिन खांसी या बलगम न आता हो तो उसकी एक्स-रे जांच कराई जाए। किसी व्यक्ति के बलगम की जांच यदि निगेटिव हो तो उसकी भी एक्स-रे जांच कराई जानी आवश्यक है। बैठक के बाद डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट खाई मोहल्ले में एसीएफ गतिविधियों की तस्दीक करने पहुंचे। उन्होंने बृहस्पतिवार को एसीएफ टीम द्वारा किए गए कार्य को तस्दीक करने के लिए उन घरों पर दस्तक दी और लोगों से टीम पहुंचने की जानकारी लेने के साथ ही यह भी पूछा कि टीम ने क्या-क्या सवाल पूछे। उन्होंने भ्रमण किए गए घरों पर की गई मार्किंग भी देखी। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद वह एसीएफ गतिविधियों से संतुष्ट नजर आए। डा. शर्मा शुक्रवार को किया जा रहा एसीएफ कार्य भी देखा और टीम के साथ कुछ घरों का भ्रमण भी किया, साथ ही मौके पर जरूरी निर्देश भी दिए। दोपहर बाद डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट दस्तोई रोड स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में जिला क्षय रोग केंद्र पर पहुंचे। यहां उन्होंने ईवनिंग मीटिंग करने के साथ ही जनपद में सैंपलिंग और जांच की स्थिति के बारे में जानकारी ली। डिस्ट्रिक्ट माइक्रोस्कोपिक सेंटर (डीएमसी) देखा। आईईसी मेटीरियल का रिकॉर्ड चेक किया और साफ-सफाई का भी जायजा लिया।