आईटीएस डेंटल कॉलेज में व्हाइट कोट एंड एकेडमिक अवार्डस सेरेमनी आयोजित

गाजियाबाद। आईटीएस डेंटल कॉलेज में गत वर्षाे की भाँति बीडीएस पाठ्यक्रम के तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए व्हाइट कोट एवं एकेडमिक अवार्डस सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस समारोह में बीडीएस तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को अधिकारिक तौर पर क्लीनिक की जिम्मेदारी सौंपी गयी तथा सभी विद्यार्थियों को क्लीनिक में प्रवेश करने से पहले शपथ द्वारा चिकित्सा नैतिकता का पालन करने तथा रोगियों के लिये लाभकारी होने की प्रतिज्ञा दिलायी गयी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गाजियाबाद डॉ. अखिलेश मोहन, आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर पी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ. देवी चरण शेट्टी सहित सभी दंत विभागों के एचओडी एवं दंत चिकित्सक भी उपस्थित रहे। इसके बाद डॉ. पीयूष कुमार, डीन-यूजी स्टडीज ने सभी छात्र-छात्राओं को व्हाइट कोट समारोह के महत्व को समझाया और विद्यार्थियों की एकेडमिक उपलब्धियों को विस्तार से बताया। इसके पश्चात डॉ. पायल शर्मा, डीन-सीडीई, एलुमनाई एंड रिसर्च ने सभी विद्यार्थियों की साइंटिफिक एवं को-करिकुलर उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. अखिलेश मोहन एवं आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर पी चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ के बीडीएस पाठ्यक्रम के टॉपर्स तथा कॉलेज के बीडीएस पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को रैंक इम्प्रूवमेन्ट अवार्ड के रूप में प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया।
डॉ. सोनाली तनेजा, डीन-पीजी स्टडीज द्वारा बीडीएस तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण करायी तथा उनको बधाई दी। वार्षिक फैकल्टी एप्रिसिएशन एवं रिसर्च पुरस्कार संस्थान के निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ. देवी चरण शेट्टी द्वारा वितरित किये गए। साथ ही नये क्लीनिकल विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किय। कार्यक्रम में पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों के अभिभावकों का भी स्वागत किया गया, उन्होंने संस्थान की आधारभूत संरचना एवं छात्रों को प्रदान किये जा रहे विविध अवसरों की प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि सीएमओ डाक्टर अखिलेश मोहन को आईटीएस – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा एवं वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन डॉ. शिवानी माथुर, डीन-स्टूडेंट्स अफेयर्स द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ किया गया।

